स्वयं सेवियों ने रैली निकालकर कोरोना को लेकर किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने रैली निकालकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने और कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया।
रासेयो के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में तेजी से फैल रही है। इस महामारी पर रोक लगाने व बचाव हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण उत्सव के माध्यम से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और स्वयं सेवियों के द्वारा अपने परिजनों एवं समुदाय के लोगों को कोविड का टीका लगाने हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। साथ ही स्वयं सेवी घर पर मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को बांट रहे है। इसके अलावा स्वयं सेवी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, दो गज की सामाजिक दूरी का अनुपालन करने, पोस्टर, स्लोगन, वॉल पेटिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है। इस मौके पर कार्यक्रम समंवयक पुष्कर सिंह नेगी के मार्गदर्शन में निकाली गई रैली में स्वयं सेवक करन सिंह, शिवम, मीत चौहान, किशन सिंह, रोबिन रमोला, अरूण, आयुष, अजंलि, गौरी, मोनिका, निशा, अमीषा, प्रिया, ज्योति, साक्षी, अनुष्का, प्रियंका आदि शामिल थे।