बाल विवाह मुक्त परिवार जैसे नारों के साथ रैली निकाली
पिथौरागढ़। मानवाधिकार दिवस पर अर्पण संस्था ने जीआईसी बरम में गोष्ठी की। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने हम सबका है एक विचार बाल विवाह मुक्त परिवार जैसे नारों के साथ रैली निकाली। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। रविवार को अर्पण संस्था की चेरपर्सन रेनु ठाकुर ने लोगों को मानवाधिकारों की जानकारी देने के साथ ही इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इस दौरान बलमरा के युवाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक प्रस्तुत किया । जिसमें उन्होंने बेटियों की महत्ता को बताया। गोष्ठी में चामी, बरम, घट्टाबगड़, तोली, हुड़की की महिलाओं सहित युवाओं ने प्रतिभाग किया। यहां कमान सिंह, गीता, गंगा बसेड़ा, खद्योत कुमार, धर्मेंद्र सिंह, नेहा पाल, महेश कोहली, गोविंद, मंगल, प्रियंका, नीतू, ममता, पूजा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।