रैली निकालकर कोरोना से बचाव को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटस के सहयोग से शहर में रैली निकालकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक किया। रैली के माध्यम से कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आमजनमानस से घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, सार्वजनिक स्थानों पर उचित दूरी का पालन करने व बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने का संदेश दिया गया।
कोतवाली परिसर से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट व महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बदरीनाथ मार्ग, स्टेशन रोड़, गोखले मार्ग, झंडाचौक, लालबत्ती, पटेलमार्ग से होते हुए पुन: बदरीनाथ मार्ग से होकर कोतवाली में सम्पन्न हुई। इस दौरान पुलिस कर्मियों व एनसीसी कैडेटस ने लोगों को करीब एक हजार मास्क वितरित किये। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी 200 पम्पलेट वितरित किये। कोतवाल नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की गाइड लाइन अनुसार कार्य किया जा रहा है आमजन भी मास्क की अनिवार्यता को समझें और बिना मास्क पहने घर से बहार न निकलें। उन्होंने कहा कि जन जागरुकता रैली का आयोजन कर आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने सहित कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के प्रति जागरुक किया गया। महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आमजन को जागरूक किया जाना जरूरी है, क्योंकि अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, इस कारण बचाव ही उपचार है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, यातायात प्रभारी सुनील पंवार, महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट, महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल सहित कैडेट आशीष नेगी, मयंक नेगी, प्रियंका, अंजलि नेगी, ज्योति रावत, निकिता, शिवांशु, अंजलि, रोहित, प्रवेश चौहान, वैशाली, महिमा नेगी, प्राची असवाल, रोहित, प्रिया नेगी, कुमकुम, शुभम, आकांक्षा, भारती, ऋचा, पूजा, प्रीति, शादाब, आशीष, रोहित, मयंक सिंह रावत, मो कैफ आदि मौजूद रहे।