जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा में होनी वाले रोजगार मेले के प्रचार-प्रसार के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुगड्डा की ओर से रैली निकाली गई।
शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य त्रिलोक सुंदरियाल के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली नगर पालिका दुगड्डा से मुख्य बाजार व विभिन्न मोहल्लों में निकाली गई। संस्थान के कार्य निदेशक संजीव कपूर ने कहा कि 18 दिसंबर को संस्थान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक मेले में प्रतिभाग कर इसका लाभ उठाना चाहिए। मेले में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के अधिकारी युवाओं का इंटरव्यू लेकर उनका चयन करेंगे। इस दौरान अभिभावकों से भी अपने बच्चों को मेले की जानकारी देने के लिए कहा गया। कहा कि हमें अधिक से अधिक गांव तक रोजगार मेले के संदेश को पहुंचाना चाहिए। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार, सूरत गुसाईं, जितेंद्र नेगी, गिरीश चंद्र, संदीप रावत, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।