हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली रैली
नई टिहरी : नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के गजा में विश्व हिन्दू परिषद सहित स्थानीय लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को रैली निकाली। उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस ओर सकारात्मक कार्यवाही कर वहां के हिंदुओं की रक्षा में कठोर कदम उठाने की मांग की। गुरुवार को विहिप के प्रखंड अध्यक्ष रवि रावत, महामंत्री गजेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने गजा बाजार से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली। हाथ में तिरंगा लेकर लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए आवाज उठाई। मनजीत सिंह रावत, नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती, भाजपा जिला मंत्री गजेंद्र खाती, व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद चौहान, दिनेश खाती, मनीष रावत, अमित चौहान आने ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। अंतरिम सरकार बनने के बाद भी वहां पर हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। कहा कि भारत में भी हिंदू बहन-बेटियों के साथ रेप और मर्डर जैसी घटनाएं हो रही हैं। जिस पर भारत सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए। इस मौके पर जोत सिंह असवाल, विनेश चौहान, ऋषि राम, गंभीर नयाल, पूरन चौहान, शैलेंद्र चौहान, आशीष चौहान, पुष्प पाल खाती, रविंद्र रावत मौजूद रहे। (एजेंसी)