चमोली : स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेजगोपेश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वयंसेवियों द्वारा गंगा नदी एवं स्थानीय जल स्रोतों के संरक्षण के लिए जनजागरूकता रैली निकाली। स्पर्श गंगा दिवस को सार्थक बनाने के लिए विद्यालय की स्वयं सेवियों द्वारा विद्यालय परिसर से रैली निकाली गयी। मंगलवार को जागरूकता रैली मुख्य माग से होती हुई पैट्रोल पम्प तक आयोजित की गई। रैली के साथ कार्यक्रम अधिकारी राखी चौहान समेत अन्य शिक्षिकाएं और छात्राएं शामिल हुयीं। (एजेंसी)