कर्णप्रयाग में छात्रों नेताओं के समर्थन में निकाली रैली
चमोली(आरएनएस)। विकासखंड सभागार में शनिवार को भारत के प्रथम विक्टोरिया क्रस दरबान सिंह नेगी शौर्य महोत्सव आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में तहसीलदार थराली प्रदीप नेगी के द्वारा समितियां को जिम्मेदारियां दी गई एवं शौर्य महोत्सव को इस वर्ष भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। नारायणबगड़ विकासखंड सभागार में शनिवार को भारत के प्रथम विक्टोरिया क्रस वीर शिरोमणि दरवान सिंह नेगी राज के शौर्य महोत्सव की बैठक का आयोजन किया गया 23 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित होने वाली इस मेले में समिति के द्वारा अनेक समितियों का गठन किया गया। बैठक में इस वर्ष मेले को और भी भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया मेले में विभिन्न विभागों के स्टल पेंशन धारकों के लिए जीवित प्रमाण पत्र सांस्तिक विभाग की टीमों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों महिला मंगल दलों युवक मंगल दलों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी वहीं समिति के द्वारा गढ़वाल रेजीमेंट लैंसडौन एवं जोशीमठ को भी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दरवान सिंह नेगी को श्रद्घांजलि देने के लिए आमंत्रित किया है। समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी एवं सचिव गंभीर सिंह नेगी ने बताया कि मेले को भव्य रूप से मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं मेले को भव्य रूप से मनाया जाएगा।