अंकिता के हत्यारों को फांसी देने को लेकर निकाली रैली
नई टिहरी। तीर्थनगरीाषिकेश के होटल में कार्यरत युवती की हत्या से आक्रोशित कांग्रेस पार्टी ने लंबगांव बाजार में रैली निकालकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखते हुए हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग सरकार से की। बुधवार को लंबगांव बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर रैली निकाली। कांग्रसियों ने अंकिता भंडारी के मामले में अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी। रैली का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। जब तक अंकिता भण्डारी के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलती है, तब तक कांग्रेस पार्टी शांत नहीं बैठेगी। कहा कि महिलाओं पर लगातार अत्याचार की घटनाएं सामने आने पर, अब प्रदेश में महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को सहन नहीं किया जायेगा। विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रमुख विपिन कर्णवाल की ओर से दिवंगत अंकिता भण्डारी के मामले में अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ थाना लंबगांव में तहरीर दी गई है। ऐसे लोगों को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। कांग्रेसियों ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी व आर्थिक सहायता देने तथा मृतका को तीलू रौतेली पुरस्कार देने की मांग की। इस मौके पर पीसीसी सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, बर्फ चन्द रमोला, सौरभ रावत, शूरवीर भण्डारी, नत्थी लाल, धनराज पंवार, आशीष रावत, जयवीर खंडवाल, त्रेपन सिंह रावत, जसवीर कंडियाल, बलवेन्द्र बरवाण, पूर्ण लाल, गम्भीर सिंह महर आदि मौजूद रहे।