सरकारी विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने को निकाली रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज कलालघाटी के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्र व शिक्षकों ने क्षेत्रवासियों से अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी विद्यालय में करवानी की अपील की।
सोमवार को छात्राओं ने कलाघाटी क्षेत्र में रैली निकालकर आमजन को अपने पाल्यों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाने की अपील की। कहा कि सरकारी विद्यालयों में लगातार शिक्षाक का स्तर बढ़ता जा रहा है। सरकारी विद्यालय से बढ़कर निकले कई विद्यार्थी उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षक डा. मंजू कपरवाण, बीना शर्मा, सावित्री रावत ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में कम हो रही छात्र संख्या एक चिंता का विषय है। छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत नामांकन पखवाड़ा चलाया जा रहा है। कहा कि इस अभियान का धरातल पर जल्द ही असर भी दिखाई देगा।