जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रोवर-रेंजर, नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर ग्राम कैन्यूर में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या भ्रूण हत्या को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही बेटी है तो कल है, बेटी बचाओ, सृष्टि बचाओ, बेटी को मत समझो भार, ये तो है जीवन का आधार आदि नारे लगाकर जागरूकता का संदेश दिया।
इस मौके पर रोवर एवं रेंजर प्रभारी डॉ. विक्रम रौतेला ने कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाकर लिंगानुपात में कमी को रोकना एवं उन्हें शिक्षा और सशक्तिकरण के माध्यम से आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यह योजना लड़कियों की सुरक्षा और शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है। इस अवसर पर पंचायत भवन के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक रावत, सहायक प्रभारी डॉ. प्रमिल्ला चौहान, डॉ. जया कृष्ण, डॉ. बचन सिंह, शिक्षणेत्तर कर्मचारी धर्म सिंह उपस्थित रहे।