रैली निकालकर दिया नेत्रदान का संदेश
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नेत्र रोग विभाग के तत्वाधान में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत नेत्रदान को लेकर मेडिकल कालेज परिसर से श्रीकोट बाजार व बेस चिकित्सालय परिसर तक जागरूकता रैली निकाली। रैली में नेत्रदान की जरूरत और दूसरों की जिंदगी में इसके फायदे के बारे में बताया गया।
शनिवार को आयोजित जागरूकता रैली के दौरान बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस बिष्ट ने कहा कि नेत्रदान से हम किसी के जीवन में उजाला ला सकते हैं। बेस अस्पताल में भी नेत्रदान के लिए लोग पंजीकरण के लिए आ सकते हैं। नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एएन पांडेय ने कहा आगामी 8 सितम्बर तक चलने वाले नेत्रदान पखवाड़े के तहत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम चलाएं जाएंगे। इस मौके पर डॉ. श्वेता, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. अंजली, डॉ. अंकिता, डॉ. योगिता, डॉ. राजीव, डॉ. निकिता, डॉ. जिज्ञासा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)