21 अगस्त को आरक्षण के उपवर्गीकरण के खिलाफ निकाली जाएगी रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 21 अगस्त को आरक्षण के उपवर्गीकरण के खिलाफ शैल शिल्पी विकास संगठन की ओर से आक्रोश रैली निकाली जाएगी।
विरोध प्रदर्शन रैली बुद्धापार्क से तहसील तक निकाली जाएगी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति व जनजाति के संवैधानिक आरक्षण के उपवर्गीकरण का फैसला सुनाया गया, जोकि अनूसूचित जाति व जनजाति की एकता को प्रभावित करता है। कोर्ट के इस निर्णय से आपसी बंधुत्व की भावना भी कमजोर होगी। न्यायालय के इस निर्णय के विरोध में 21 अगस्त को विरोध-प्रदर्शन रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली सुबह दस बजे से बुद्धापार्क से तहसील परिसर तक जाएगी, जहां पर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।