शहर में निकाली राम ढोल यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की ओर से शहर में राम ढोल शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सिख युवाओं ने तरह-तरह के करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शनिवार शाम हिंदू पंचायत धर्मशाला से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती की मनमोहक झांकी निकाली गई थी। मंदिर समिति के सदस्य संजय मित्तल, आदेश अग्रवाल, विजय माहेश्वरी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में मंदिर समिति की ओर से राम ढोल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा हिंदू पंचायती धर्मशाला से झंडाचौक, बदरीनाथ मार्ग, पटेल मार्ग नजीबाबाद रोड, स्टेशन रोड से होते हुए वापस हिंदू पंचायती धर्मशाला में पहुंची। शहर में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। मनमोहक झांकियों को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।