जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रामनवमी के मौके पर श्री राम लीला कमेटी मालवीय उद्यान की ओर से शहर में राम ढोल यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम के जयघोष करते हुए चल रहे थे।
हिंदू पंचायती धर्मशाला से राम ढोल यात्रा निकाली गई। यात्रा झंडाचौक, बदरीनाथ मार्ग, पटेल मार्ग, नजीबाबाद रोड, स्टेशन रोड होते हुए वापस हिंदू पंचायती धर्मशाला में पहुंची। श्रद्धालु व समिति के सदस्य ढोल की धुन पर राम नाम का गुणगान कर रहे थे। पूरा शहर श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। इस दौरान आमजन से राम के बताए मार्ग पर भी चलने की अपील की गई। जगह-जगह राम ढोल का फूल मालाओं से भी स्वागत हुआ। समिति के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष रामनवमी पर राम ढोल यात्रा निकाली जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। राम ढोल यात्रा के दौरान रामदरवार की झांकी भी प्रस्तुत की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान राम से अपने परिवार के लिए सुख-शांति की कामना की। इस मौके पर हरीश बेरानी, सुनील गोयल, धर्मवीर गुसाईं आदि मौजूद रहे।