कलश यात्रा के साथ राम कथा शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर में कलश यात्रा के साथ राम कथा शुरू हो गई है। आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन की ओर से राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को कथा के शुभारंभ अवसर पर भक्तों ने बिलखेत चौक से आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। कथा के पहले दिन कथा वाचक सुधीर थपलियाल ने तुलसीदास के जीवन का परिचय एवं रामायण पुराण की रचना का महत्व और देवी-देवताओं के बारे में बताया। यह कथा 11 अक्टूबर तक चलेगी। प्रत्येक दिन आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर मिशन के अध्यक्ष मदन सिंह रावत, महामंत्री सोम नैथानी, कोषाध्यक्ष आलोक नैथानी, पूर्व महामंत्री भारत भूषण नैथानी, राजेंद्र रावत, मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र राणा, नितिन कंैथोला, पूजा समिति के कैलाश थलेडी सहित भक्त मौजूद रहे।