डौंर व थाली भेंट कर राम मलासी को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समारंभ फाउंडेशन की ओर से लोकगाथा जागर को बढ़ावा देने वाले राम मलासी को डौंर व थाली भेंट कर सम्मानित किया गया।
भाबर के निंबूचौड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा. शोभा रावत ने कहा कि लोक कला के रूप में जागर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमें इसके प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना चाहिए। कहा कि आज हमें अपनी संस्कृति व सभ्यता को बचाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में राम मलासी ने सुंदर जागरों की प्रस्तुति भी दी। जागरों की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर समारंभ फाउंडेशन के संस्थापक मयंक खंतवाल, सुमन नेगी, अजीत रावत, धीरज सिंह रावत आदि मौजूद रहे।