राम मंदिर की नींव रखी गई, लेकिन यूपी में जंगल राज कायम: शिवसेना
नई दिल्ली, एजेंसी। शिवसेना ने शनिवार को हाथरस की घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है, भले ही राज्य में अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है।
यूपी के हाथरस में कथित गैंगरेप के मामला में मीडिया को गांव में घुसने नहीं दिए जाने पर शिवसेना नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। राउत ने कहा है कि अगर सरकार सही है तो मीडिया को मामले के कवरेज से क्यों रोका जा रहा है।
संजय राउत ने कहा, ष्मुझे नहीं पता कि मीडिया को क्यों रोका गया। अगर सरकार ने कुछ भी गलत नहीं किया है, तो मीडिया को तथ्यों को सामने लाने के लिए वहां (बुलगद्दी गांव, हाथरस) जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल ने आरोप लगाया कि हाल ही में यूपी में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं के बाद भी राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कोई कदम उठाने में विफल रही है।