Uncategorized

राम मंदिर निर्माण को लेकर बैठक में हुई चर्चा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। सरस्वती शिशु मंदिर चंबा में आयोजित आरएसएस की बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गई। कहा कि 15 जनवरी से पांच फरवरी तक मंदिर निर्माण के सहयोग के लिए अभियान चलाया जायेगा। चंबा में युद्धवीर सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आरएसएस के विभाग प्रचारक राज पुष्प ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर लंबा संघर्ष चला है। श्रीराम में आस्था रखने वाले लोगों ने मंदिर के लिए विभिन्न माध्यमों से लड़ाई लड़ी है। कई सदियों के बाद राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है। कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने संघ से लेकर अन्य अनुशांषिक संगठनों के माध्यम से देश के 20 करोड़ परिवारों से संपर्क कर मंदिर निर्माण का लक्ष्य रखा है। मक्रांति के 15 जनवरी से पांच फरवरी तक पूरे देशभर में मंदिर निर्माण सहयोग के लिए अभियान चलाया जाएगा। बताया कि संघ की दृष्टि से जिले में बनी 41 न्याय पंचायतों के घर गांव के प्रत्येक परिवार से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लिया जायेगा। जिला प्रचारक नीरज ने खंडवार कमेटी बनाकर अभियान की सफलता के लिए तैयारियां शुरू करने को कहा। इस अवसर पर बेणी माधव शाह, इंदरपाल सिंह परमार, देवी प्रसाद नौटियाल, मोहन चंद कुमाईं, कमलेश्वर बड़ोनी, डा प्रमोद उनियाल, राम स्वरूप डबराल, अतर सिंह तोमर, संजय नेगी, नलिन भट्ट, डा. पदम, जगमोहन, डा. दिवाकर पैन्यूली, रविंद्र नेगी, अक्षत पवन बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!