खाद के लिए टनकपुर में मारामारी, बुलानी पड़ी पुलिस
चम्पावत। टनकपुर में करीब 10 दिन बाद सहकारी समिति गोदाम में खाद का र्केटर पहुंचते ही एसबीआई सड़क पर जाम लग गया। पुलिस और प्रशासनिक ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तीन चार घंटे बाद नियंत्रित किया। अचानक सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्र होने के बाद विभागीय कर्मचारियों और आस पड़ोस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रुद्रपुर रैक से मंगलवार को र्केटर में लदकर 650 कट्टे खाद के टनकपुर पहुंचे। खाद पहुंचने की सूचना मिलते ही बस्तिया, सूखीढांग, श्यामलाताल, पूर्णागिरि, बनबसा, टनकपुर समेत नेपाल से सटे थपलियालखेड़ा के लोगों का गोदाम में सड़क पर जमावड़ा लग गया। भारी भीड़ को नियंत्रित करने में विभागीय कर्मचारियों के पसीने टूट गए। जब हालातों पर नियंत्रण नहीं हुआ तो कर्मचारियों ने प्रशासनिक और पुलिस से संपर्क किया। तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घंटों खड़े रहकर भीड़ पर काबू पाया गया। यहां भीड़ में एकत्र लोग बगैर तौल के ही खाद की मांग करने लगे। कर्मचारियों के समझाने के बावजूद लोग बहस करने पर अड़े रहे। जिससे जगन्नाथ चौराहे स्थित एसबीआई रोड पर भारी जाम लग गया।
कर्मचारियों के मुताबिक उनके पास भीड़ से कई गुना अधिक खाद स्टक है। बेवजह वाहन के आते ही लोगों ने भीड़ एकत्र कर ली, जिससे खाद गोदाम में उतारने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। भीड़ पर जब नियंत्रण नहीं हो सका तो पुलिस बुलानी पड़ी। हमारे पास स्टक में कई गुना अधिक खाद रखी है। परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। – नारायण सिंह महर, अध्यक्ष, सहकारी समिति टनकपुर।