जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन से जुड़े सदस्यों की एक बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए राम प्रसाद जिंदल को अध्यक्ष व राजीव अग्रवाल को महामंत्री चुना गया। नजीबाबाद रोड स्थित एक वेंडिंग प्वाइंट में आयोजित बैठक में अनिल गोयल को कोषाध्यक्ष, गोपाल बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अशोक गोयल सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुने गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी विचार-विमर्श के बाद 15 दिन के भीतर कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे। इस अवसर पर सुबोध अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, श्यामसुन्दर अग्रवाल, संजय मित्तल, रामधन जिंदल, सुमित सिंघल, आशुतोष सिंघल, विनोद अग्रवाल, गीता जिंदल, मानसी गोयल, नेहा अग्रवाल, वर्णिका जिंदल, सुमित्रा सिंघल, दामिनी जिंदल, अशोक गोयल आदि मौजूद रहे।