अखिल भारतीय विवि एथलेटिक्स चौंपियनशिप में राम सिंह ने स्वर्ण जीता
काशीपुर। तमिलनाडू में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चौंपियनशिप में स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे धावक राम सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। चेन्नई, तमिलनाडू में एथलेटिक्स चौंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें काशीपुर स्टेडियम से राम सिंह समेत विभिन्न क्षेत्रों के धावकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान राम सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1500 मीटर दौड़ 3रू50रू17 समय में पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। बुधवार को काशीपुर पहुंचने पर स्टेडियम में मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी समेत खिलाड़ियों ने पदक विजेता का जोरदार स्वागत किया। बताया कि यह उनका पहला राष्ट्रीय पदक है। वह दो साल से स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वह 800 और 1500 मीटर दौड़ में राज्य स्तर पर चार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। यहां एसटीसी केंद्र प्रभारी ज्योति शाह, कोच सीएस नेगी, ओमप्रकाश सिंह, नीरज कुमार, रमेश खर्कवाल, सिकंदर पटेल, वरुण शर्मा, अमरपाल सिंह, नूर हसन आदि मौजूद रहे।