पिता की आज्ञा मान वन को गए राम

Spread the love

दुगड्डा के डाडामंडी में आयोजित रामलीला का चौथा दिन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दुगड्डा ब्लाक के ग्राम पंचायत झटरी के अंतर्गत डाडामंडी रामलीला में आयोजित रामलीला के चतुर्थ दिवस पर अवधपुरी में माता सीता सहित चारों बहुओं का नगर प्रवेश तत्पश्चात राजा दशरथ द्वारा राम को युवराज बनाने की घोषणा करना, मंथरा का प्रपंच, रानी कैकई का कोप भवन में जाकर राजा दशरथ से दो वर मांगना और राजा दशरथ का मूर्छित होना और प्रभु राम द्वारा सहर्ष पिता आज्ञा मान वन गमन तक की लीला का सफल मंचन किया गया।
चतुर्थ दिवस की लीला का उद्घाटन समाजसेवी शशिदेव डोबरियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार के अधिकारियों ने रामलीला मंच से सतर्कता जागरुकता सप्ताह के संबध में जानकारी दी। रामलीला प्रारंभ होने से पूर्व महिला सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत कीर्तन मंडली मटियाली द्वारा कीर्तन भजन किया गया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष खुशीराम बलोदी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र रावत, मंच संचालक हनुमान रावत और राकेश देवरानी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *