चमोली। चमोली जिले के रामबोरी और सेम गांव जल्द से सड़क से जुड़ जाएंगे। लोक निर्माण विभाग की ओर से गांवों को यातायात से जोड़ने के लिए 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है। दोनों गांवों में करीब 120 परिवार निवास करते हैं। ग्रामीण लंबे समय से गांवों को सड़क से जोड़ने की मांग उठा रहे थे। अभी तक ग्रामीण अपने गंतव्य तक जाने के लिए करीब 4 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई नापते हैं। सिलिंडर के साथ ही जरुरी सामग्री को भी ग्रामीण अपनी पीठ पर लादकर गांवों तक पहुंचाते हैं। लोनिवि ने नंदानगर-नंदप्रयाग सड़क के बुगाड़ी तोक से सड़क की हिल कटिंग शुरू कर दी है। अधिशासी अभियंता नवीन लाल वर्मा ने बताया कि सड़क की हिल कटिंग के लिए शासन से 1.07 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। एक वर्ष में हिल कटिंग पूरी कर ली जाएगी। दूसरे चरण में दीवार, नाली निर्माण और डामरीकरण कार्य किया जाएगा। ग्राम प्रधान दीपक कंडेरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुंवर कंडेरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जोशी, प्रेम सिंह राणा, सरपंच रघुनाथ कंडेरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष अल्का देवी, पूर्व प्रधान भरत कंडेरी, प्रदीप नेगी, दमयंती देवी, जगदंबा प्रसाद, दिवाकर पुरोहित, मंसाराम, अनूप, सूरज, कैलाश, महेंद्र सिंह, हुकुम सिंह, आशा देवी ने सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल का आभार जताया है।