भाजपा से रमेश जोशी ने कराया अध्यक्ष पद पर नामांकन
रुद्रपुर। नगरपालिका की सीट सामान्य होने से जहा चुनाव में घमासान मचता हुआ दिखाई दे रहा है वही भाजपा से रमेश जोशी को टिकिट मिलने के बाद सोमवार को उन्होंने नामांकन कराया। रामलीला मैदान में एकत्र हुए हजारों भाजपा कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मुख्य चौक से होते हुए तहसील परिसर पहुंचे ।जुलूस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,महिला मोर्चा,भाजपा के सभी दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।पूर्व विधायक नानकमत्ता प्रेम सिंह राणा ,किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह,मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत,भास्कर जोशी,मनोज वाधवा,भुवन जोशी,मेहताब,राहुल सक्सेना,अनिल अग्रवाल,भाजपा नेत्री विमला बिस्ट, अंजू देवी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।