अल्मोड़ा। भिकियासैंण विकासखंड के अंतर्गत वन पंचायत सिरमोली में सरपंच और पंचों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। इसमें रमेश चंद्र पांडे सर्वसम्मति से सरपंच चुने गये हैं। पंचायत भवन सिरमोली में चुनाव प्रक्रिया राजस्व उपनिरीक्षक पंकज बिष्ट की मौजूद्गी में हुई। इसमें पहले पंचों का चुनाव हुआ। इस दौरान रमेश चंद्र पांडे, माधो सिंह, हेमा रावत, भास्कर नैनवाल, भावना देवी, रीतु पंत, उत्तमा देवी, लाल सिंह, गिरीश चन्द्र वन पंचायत के लिये पंच चुने गए। इसके बाद पंचों ने रमेश चंद्र पांडेय को सर्वसम्मति से सरपंच चुना। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नव निर्वाचित सरपंच का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। यहां प्रधान पुष्कर कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य संजय मेहरा, गिरीश पांडे, दीवान सिंह मेहरा, बलवंत सिंह रावत, जगदीश पंत, अनोप सिंह, लाल सिंह, भुवन चंद्र नैनवाल, ललित मोहन पंत, मोहन सिंह मेहरा, गिरीश मेहरा, उप प्रधान गोविंद रावत, हरीश पांडे, रमेश नैलवाल, गिरीश पंत, पूरन सिंह मेहरा, विवेक,गौरव, खीम सिंह मेहरा, गिरीश भंडारी आदि रहे।