रामलीला के कलाकार सात घन्टे कर रहे अभ्यास
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा कर्नाटक खोला की विख्यात रामलीला को भव्य बनाने के लिए कलाकार लगातार सात घण्टे का अभ्यास कर रहे हैं। श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला के सभागार में प्रत्येक दिन सायं चार बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक प्रशिक्षण चल रहा है। श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला के संस्थापक, संयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि कर्नाटक खोला रामलीला कमेटी में इस बार भी रामलीला के साथ साथ तीन दिवसीय महिलाओं की रामलीला पृथक से आयोजित की जाएगी। रामलीला भवन के सभागार में नियमित रामलीला एवं मंच सभागार में महिलाओं की रामलीला की अलग अलग तालीम कलाकारों द्वारा आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि रामलीला के अधिकतर किरदार तय कर दिये गये हैं तथा दर्जनों की संख्या में नये युवा जो इस बार श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला से जुड़ रहे हैं उनकी योग्यता के आधार पर शीघ्र ही उनके किरदार भी तय कर दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला का उद्देश्य संस्ति के प्रचार प्रसार के साथ उन कलाकारों को भी मंच प्रदान करना है जो इसमें रूचि रखते हैं।