साकनी बड़ी गांव की रामलीला मंचन राजतिलक के साथ सम्पन्न
मंचन करने वाले कलाकारों सहित ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के साकनी बड़ी की आठ दिवसीय रामलीला मंचन राजतिलक के साथ अस्त्र शस्त्रों का पूजा, हवन, भंडारा के साथ सम्पन्न हो गई। रामलीला मंचन 14 नवंबर को शुरू हुआ था। रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों के रूप में बालक-बालिकाओं को रामलीला समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी को रामलीला समिति ने सम्मानित किया।
साकनी बड़ी की रामलीला ने 45वें साल में प्रवेश हो गई। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी बखूभी आगे बढ़ा रही हैं। जहां अन्य गांवों की रामलीलाएं मंचन सात दिवसीय होती वहीं साकनी बड़ी गांव की रामलीला आठ दिवसीय होती है। यह प्रथम दिवस शिव लीला, रावण का कैलाश पर्वत उठाने का प्रयास, इंद्र और मेघनाथ युद्ध, मेघनाथ और शेषनाग युद्ध का मंचन विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। साथ ही कुछ वर्षों से महिला पात्रों की अभिनय बालिकाएं ही कर रही है। रामलीला समिति के संस्थापक प्रताप सिंह रावत ने रामलीला मंचन में अभिनय करने वाले कलाकारों को श्रीराम पटका पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि धार्मिक आयोजन के साथ-साथ समाजिक योगदान में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि गांव की संस्कृति बची रहें। इस मौके पर श्रीमती सरस्वती देवी, भगवंती देवी पंवार, रामलीला समिति के अध्यक्ष जसवंत सिंह रावत, सचिव सुरजीत पंवार, हरि सिंह नेगी, राम सिंह, टोनी आदि मौजूद रहे।