सतपुली में रामलीला मंचन 14 अक्टूबर से
रामलीला मंचन को लेकर कमेटी का किया गया गठन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : कई वर्षों से लगातार रामलीला का सतपुली नगर में मंचन किया जा रहा है। इस वर्ष भी 14 अक्टूबर से रामलीला का मंचन किया जाएगा। रामलीला मंचन को लेकर कमेटी का गठन किया गया है।
सोमवार को रामलीला मंचन को लेकर मनीष रौतेला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व सहमति से रामलीला कमेटी का गठन किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष के रूप में जयदीप नेगी, प्रबंधक मनीष रौतेला, कोषाध्यक्ष में लोकेश वर्मा, सचिव मनीष खुगशाल स्वतंत्र, मीडिया प्रभारी डब्बल मियां, निर्देशक सुनील डंडरियाल, होशियार सिंह बिष्ट, अचलानंद डोबरियाल, मंच निर्देशक बालेश्वर चौधरी, संरक्षक प्रेम सिंह रावत, सुरजन रौतेला को चुना गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा, जबकि 11 सितम्बर से रिहर्सल शुरू होगी। बैठक में कोषाध्यक्ष लोकेश वर्मा ने आय व्यय का लेखा जोखा रखा। बैठक में चंद्रमोहन सिंह रावत, मीना लिंगवाल, सत्यनारायण वेदी, गोपाल अग्रवाल, पंकज मोहन, संदीप डोबरियाल, प्रशांत शर्मा, प्रशांत बौंठियाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।