श्रीनगर में कैलाश लीला के साथ रामलीला मंचन शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : श्री आदर्श रामलीला समिति की ओर से श्रीनगर में रामलीला का मंचन शुरू कर दिया गया है। पहले दिन कमलेश्वर महादेव मंदिर प्रागण में कैलाश लीला, राम जन्म, ताड़का वध, मारीच-सुबाहु वध लीला का मंचन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी का रामलीला समिति की ओर से स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मान किया गया। महंत ने सभी के मंगल की कामना प्रभु राम से की।
पहले दिन बुद्धिबल्लभ उनियाल शिव, अक्षत पोखरियाल पार्वती, हरि प्रसाद उनियाल रावण, दीपांशु गुप्ता राम, नवीन उनियाल लक्ष्मण, हिमांशु बिष्ट गुरु विश्वमित्र एवं नारद, मनीष बडोनी कुम्भकर्ण, पूरण मेहरा मारीच, आशीष उनियाल सुबाहु, सुधीर डंगवाल विभीषण के मुख्य पात्रों में रहे। संगीत में मुख्य निर्देशक वीरेंद्र रतूड़ी, व पंकज कुमार ने तबला, अनिरूद्ध नवानी एवं राघव जोशी ने कीबोर्ड, शिवलाल एवं रजत पटेल ने ढोलक, संजय पांडेय ने ओस्टापेड ने संगत दी। आर्ट निर्देशन सुदेश जुगराण, हिमांशु बहुगुणा, अतुल उनियाल, अरुण बडोनी, विजय रावल का रहा। साउंड एवं लाइट में अमित असवाल, हरीश मिश्रा और मंच व्यवस्था में प्रमोद कुमार, मेकअप में अंकुश मेहता, शुभम प्रभाकर ने सहयोग दिया। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कैंतुरा, सचिव दीपक उनियाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र मणि मिश्रा, सुजीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गोदियाल, मीडिया प्रभारी मनीष बडोनी, दिनेश असवाल, भानेश, कुन्नू जोशी ने दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रामलीला मंचन में सहयोग की अपील की।