श्रीराम का राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन का हुआ समापन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी के विकासखंड कल्जीखाल अंतर्गत पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम थापला में आयोजित सात दिवसीय रामलीला मंचन का मंगलवार को राजतिलक के साथ सम्पन्न हो गया है। अंतिम दिवस राम, लक्ष्मण, सीता, भरत शत्रुघ्न, हनुमान सहित अन्य पत्रों के किरदार निभाने वाले व्यक्तियों ने गांव में शोभा यात्रा निकाली। इस मौके पर अस्त्र-शस्त्रों की पूजा व हवन किया गया।
रामलीला समिति के संयोजक संजय असवाल ने सात दिवसीय रामलीला मंचन में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों एवं रामलीला मंचन देखने आए दर्शकों का आभार व्यक्त किया। कहा कि रात्रि की रामलीला मंचन होने, ठंड और जंगली जानवरों का भय की प्रवाह न करते हुए निर्भीक होकर दर्शक रामलीला मंचन देखने आये। कहा कि सोशल मीडिया के बावजूद भी रामलीला मंचन जैसे धार्मिक आयोजन के प्रति आज भी गांवों की महिलाओं की आस्था कम नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष बेहतरीन मंचन करने का और प्रयास करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श हैं। उन्होंने त्याग, मर्यादा, धर्म और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दी है। वहीं, भगवान राम के चरित्र से हमें कठिन परिस्थितियों में भी धर्म और कर्तव्य का पालन करने की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एक-दूसरे को जोड़ने का काम करते है। इस मौके पर सज्जन सिंह नेगी, रामलीला समिति के अध्यक्ष गिरीश बिष्ट, उपाध्यक्ष दलवीर सिंह रावत, महामंत्री शिवनारायण सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष मनीष रावत, सचिव अमन रावत, निर्देशक अनिल नैथानी, धर्मानंद थपलियाल, परमानंद थपलियाल, पंडित सुशील कुकरेती, जगमोहन सिंह, दिनेश कुकरेती, आशा देवी, सरोज देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी, सरोजनी देवी आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *