रामलीला मंचन शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत ग्राम हरकंडी सुमाड़ी रामलीला कमेटी द्वारा आदर्श रामलीला का मंचन शुरू किया गया है। ग्राम हरकंडी में कुछ वर्षों के पश्चात जागरूक नवयुवकों ने पुन: इसे जीवित किया है। 10 जून से 19 जून तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। आयोजन में हरकंडी ग्राम रामलीला कमेटी के सुनील कुमार पंत, रमेश पंत, अनुज भट्ट, केशव जुगराण, रमाकांत कुकसाल, दुर्गेश चमोली, सुधीर जुगराण, मनोज भट्ट, संजय चमोली, नलिद कुमार भट्ट, जगदंबा पंत, जयबल्लभ चमोली, जय बल्लभ पंत, विकास पंत, रामभरोसे पंत, त्रिवेश पंत, नवीन पंत, अनिल पंत, कुलदीप, गनी लाल, मनीलाल आदि की ओर सहयोग दिया जा रहा है। (एजेंसी)