जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालवीय उद्यान में नारद मोह के साथ रामलीला का शुभारंभ हो गया। रामलीला देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। पूरा पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।
रामलीला के मंचन का शुभारंभ सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी ने किया। इसके उपरांत एवीएन डांस एकेडमी मुरादाबाद के बच्चों ने गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंचन के दौरान दिखाया गया कि नारद मुनि की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को भेजा गया। कामदेव असफल रहे, जिससे नारद को अहंकार हो गया। भगवान विष्णु ने नारद का अहंकार तोड़ने के लिए अपनी माया से विश्वमोहिनी को भेजा। इस मौके पर सूर्य कला सागर मुरादाबाद के निर्देशक मदन कबीर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, विवेक अग्रवाल, हरीश बहरानी, प्रमोद रावत, विजय नौटियाल, सुनील गोयल, संजीव बंसल, सुमित अग्रवाल, पंडित राम प्रकाश शर्मा, सुनील गुप्ता, दिनेश भाटिया आदि मौजूद रहे।