गुलाबराय मैदान में 6 जनवरी से होगी रामलीला
रुद्रप्रयाग(। मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में 6 जनवरी से रामलीला का आयोजन किया जाएगा। बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी रामलीला दोपहर में की जाएगी। इन दिनों श्री गणेश रामलीला समिति गुलाबराय कलाकारों का अभ्यास करा रही है। ताकि मंचन के दौरान सुंदर प्रस्तुति दी जा सके। श्री गणेश रामलीला समिति गुलाबराय रुद्रप्रयाग के संयोजक लक्ष्मण कप्रवान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते साल की तरह इस बार भी जनवरी प्रथम सप्ताह में दोपहर में गुलाबराय मैदान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। 6 जनवरी को गणेश पूजन के साथ इस रामयज्ञ की शुरुआत की जाएगी। जबकि 7 जनवरी को नारद मोह लीला के साथ श्रवण कुमार एवं कैलाश लीला का मंचन किया जाएगा। उन्होंने नगर की जनता से दोपहर में होने वाली रामलीला का आनंद लेने 7 जनवरी से नियमित गुलाबराय मैदान में आने का आह्वान किया गया है।