दुगड्डा के जौरासी में सात से होगी रामलीला
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: दुगड्डा ब्लाक की ग्राम सभा जौरासी के ग्रामीणों की बैठक में 7 नवंबर से रामलीला मंचन का निर्णय लिया गया। इस संबध में आयोजित बैठक में लीला मंचन का निर्णय लेने के साथ ही रामलीला कमेटी का गठन भी किया गया। कमेटी में चंडी प्रसाद कुकरेती को अध्यक्ष, ओम प्रकाश डबराल व जितार सिंह को उपाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह रावत को सचिव और किरण चंद्र डबराल को कोषाध्यक्ष चुना गया। उदय सिंह रावत, प्रकाश चंद्र कंडवाल, अमित सिंह रावत, सोहन देव कुकरेती, अशोक कुमार कुकरेती, कन्हैयालाल डबराल और जय प्रकाश कुकरेती को सदस्य चुना गया।