रुद्रप्रयाग : श्री शक्ति संस्कृति एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट रुद्रप्रयाग द्वारा 6 नवम्बर से नए बस अडडे में रामलीला का विधिवत मंचन शुरू कर दिया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कप्रवान ने बताया कि समापन 17 नवम्बर को होगा। बताया कि युवाओं एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य इस मंच से किया जा रहा है। जहां महिलाएं कीर्तन भजनों से मंच की शोभा बढाते है, वहीं युवा अपने कला का प्रदर्शन करते है। बताया रामलीला के लिए कलाकारों की संख्या पर्याप्त है, लेकिन इस बार पुराने कलाकारों के साथ ही नए कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। बताया कि कलाकरों से रिहर्सल भी कराई जाएगी। ताकि वह अपनी कला का बेहरतीन प्रदर्शन कर सके। इस धार्मिक कार्यक्रम का उददेश्य यही है कि आने वाले पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू कराया जा सके। ताकि भविष्य में यह जीवित रह सके। (एजेंसी)