दुगड्डा में बीस सितंबर से होगा रामलीला का मंचन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड दुगड्डा में रामलीला कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 20 सितंबर से रामलीला मंचन करने का निर्णय लिया गया।
सर्वप्रथम विगत वर्ष के आय व्यय के ब्यौरे को सार्वजनिक किया गया, तत्पश्चात रामलीला मंचन के लिए कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रदीप बडोला को अध्यक्ष व राहुल जैन को महासचिव बनाया गया। अन्य पदों में विनायक नेगी, सौरभ गुप्ता, बृजमोहन रावत, वीरेंद्र शाह को उपाध्यक्ष बनाया गया। दीपक ध्यानी को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। योगेंद्र बिष्ट को व्यवस्थापक की जिम्मेदारी दी गई। वीरेंद्र सिंह नेगी, जयेंद्र सिंह सहव्यवस्थापक की भूमिका निभाएंगे। संजीव कपूर, विपिन गर्ग, संजीव कोटनाला, आशीष राजपूत को निर्देशक बनाया गया है। धर्मेंद्र गोयल, संदीप नेगी, नरेंद्र शहनाई, गिरीश गौड, वीरेंद्र शाह को संरक्षक मंडल का सदस्य बनाया गया है। नरेंद्र शहनाई, जयेंद्र सिंह को संगीत निर्देशक की जिम्मेदारी दी गई। अनूप गुप्ता, अभिमन्यु, मनोज भट्ट, सर्वेंद्र मनराल, आशीष, करन, आयुष, हैप्पी, देवदत्त, दिव्यांशु, उमंग, अंकित, अर्जुन सिंह को सह व्यवस्थापक की जिम्मेदारी दी गई। रामलीला मंचन कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप बडोला ने कहा कि रामलीला मंचन का रिहर्सल 25 अगस्त से शुरू किया जाएगा तथा रामलीला का मंचन 20 सितंबर से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *