कांग्रेस के पक्ष में बना रहा बेहतर माहौल : रमोला
नई टिहरी : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लंबगांव में चुनाव प्रचार कायालय खोला है। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। गुरुवार को लंबगांव में चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर प्रमुख रमोला ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में दिनों दिन बेहतर माहौल बन रहा है। जनता भाजपा के निरंकुश कार्यकाल से क्षुब्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनहित से जुड़े विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव में मैदान में है और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी। मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष बरफ चंद रमोला, प्रदेश महासचिव कपिल जोशी, संदीप रावत, चंद्रप्रभा राणा, त्रेपन सिंह रावत, शूरवीर भंडारी, नत्थी सिह रावत, कैलाश नौटियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)