रामपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात, फसल रौंदी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सनेह क्षेत्र के रामपुर में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात हाथियों के झुंड ने आबादी क्षेत्र में घुसकर काश्तकारों की मेहनत से लगाई गई धान की फसल रौंद दी। काश्तकारों ने वन विभाग से लगातार बढ़ रहे हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
लैंसडौन वन प्रभाग से सटे रामपुर में पिछले कई माह से हाथियों का आतंक बना हुआ है। आए दिन हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र में घुसकर काश्तकारों की फसल रौंद रहे हैं। काश्तकार मोहन सिंह रावत, सुर्दशन सिंह कोटनाला, सतीश नेगी, रोशनी कोटनाला ने बताया कि शुक्रवार रात हाथियों ने उनके खेतों में घुसकर धान की फसल रौंद दी। साथ ही पेड़ों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कई काश्तकार पूरी रात उठकर खेती की रखवाली करने को मजबूर हैं। वन विभाग के अधिकारियों को पूर्व में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा काश्तकारों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खेती बर्बाद होने से काश्तकारों को आर्थिक परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बनी सुरक्षा दीवार भी हाथियों को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। स्थिति यह है कि हाथी के डर से कई काश्तकारों ने खेती करना छोड़ दिया है। उन्होंने वन विभाग से हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए योजना बनाने की मांग करते हुए कहा कि काश्तकारों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।