बच्चों की देखभाल अच्छी तरह से करें : राणा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखण्ड द्वारीखाल के सभागार में बाल विकास द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है, हमें शुरू से ही अपने बच्चो की देखरेख अच्छी प्रकार से करनी चाहिए। कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चो, धात्री महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्चों का हर माह परीक्षण किया जाना चाहिए। इसमें स्वास्थ विभाग के चिकित्सक, एएनएम, आशा कार्यकत्रियों का सहयोग भी लिया जाए।
मुख्य अतिथि प्रमुख महेंद्र राणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रीति अरोड़ा ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों धाती महिलाओं, जन्में बच्चों का अन्न प्रासन, गोद भराई कार्यक्रम बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र राणा द्वारा 04 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, 04 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण किट, 06 गर्भवती महिलाओं को गोद भराई कार्यक्रम एवं 06 माह से कम 04 बच्चों को अन्नप्रासन करवाया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूड़ी, डॉ. शिखा नेगी, डॉ. अभिलाश धारीवाल, डॉ. संदीप सिंह, बाल विकास परियोजना सुपरवाईजर अर्चना भारद्वाज, आंगनवाडी संगठन अध्यक्ष गीता चौधरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिह नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, विधायक प्रतिनिधि/प्रधान विकास बिंजोला, गुणपाल सिंह नेगी, संजीव जुयाल, धर्मेन्द्र बिष्ट, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान स्यालना संजीता देवी, प्रधान ढौंरी सरिता देवी, प्रधान जसपुर रूपचन्द्र जखमोला समेत आंगनवाडी कार्यकत्री, सहायिका उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन राजीव सेमवाल ने किया।