ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न हो गया हैं। इस दौरान बैठक में राजनीतिक दलों के सदस्यों ने भी भाग लिया ।
मंगलवार को एनआईसी कक्ष पौड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में अभियान की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक पौड़ी व श्रीनगर डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा, लैंसडाउन व चौबट्टाखाल सामान्य प्रेक्षक केएस दयानंद ने भी भाग भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों से आये प्रतिनिधियों को ईवीएम मशीनों की विस्तृत जानकारी भी दी। इस दौरान समस्त विधानसभाओं हेतु क्रमवार रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने आयोजित द्वितीय रेंडमाइजेशन में पर्यवेक्षकों व राजनैतिक पार्टियों से आये प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि डाटा के आधार पर कार्मिकों को नियुक्ति आदेश जारी भी किया गया है। कहा कि ट्रेनिंग के दौरान कार्मिकों को ईवीएम मशीन सहित अन्य जानकारी साझा की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि किसी पार्टी के प्रत्याशी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं तो वह समय से प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 03-03 बार प्रकाशित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जारी कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही उसका पालन करें, जिससे कोविड का खतरा नहीं बना रहेगा। उन्होंने कहा समस्त पार्टी सुविधा पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन परमिशन ले सकते हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जिन बूथों में राजनैतिक दलों को व्यवस्था पूर्ण नहीं लग रही हैं वह उन बूथों का नाम सम्बंधित विधानसभा के आरओ को उसकी सूचना दें। जिससे वहां समय से व्यवस्था की जा सकेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य, उप जिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, श्रीनगर अजयवीर सिंह, यमकेश्वर प्रमोद कुमार, कोटद्वार मुक्ता मिश्र, लैंसडाउन स्म्रता परमार, चौबट्टाखाल संदीप कुमार, एनआईसी अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, राजनैतिक पार्टी से दिगम्बर नेगी, जगत किशोर बड़थ्वाल, राजेंद्र सिंह, चंद्र मोहन गुसाईं, महंगी राम सहित अन्य उपस्थित थे।