रंग में भंग: दिल्ली-यूपी-एमपी समेत इन राज्यों में नहीं होगी होली
नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलने से रंगों का त्योहार पिछले साल की तरह फीका ही रहेगा। दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकारों ने नई गाइडलाइन जारी की है, ताकि होली मनाने के चक्कर में कहीं लोग इस घातक वायरस की चपेट में न आ जाएं।
प्रशासन लोगों से त्योहार के बीच और अधिक एहतियात बरतने की अपील की है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोरोना प्रोटोकल का पालन करने को कहा है। साथ ही राज्यों ने भी अपने स्तर पर गाइड लाइन जारी की है।
केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित रखा जाए। मास्क और शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन कराया जाए। केंद्र ने कहा कि आगामी त्योहारों होली, शब-ए-बारात, फसलों से जुड़े त्योहार, ईस्टर, ईद उल फितर आदि के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करें और लोगों से कोरोना नियमों का पालन कराएं।