चम्पावत। चम्पावत वन क्षेत्राधिकारी केआर टम्टा ने सौंज गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने एग्रो टूरिज्म सेंटर में वन विभाग की ओर से हर सुविधा देने का भरोसा दिलाया। शिक्षक इंदुवर जोशी ने बताया कि सीडीओ ने सौंज को आदर्श गांव बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए कृषि, उद्यान, मत्स्य, डेयरी समेत अन्य विभागों के साथ मिल कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसी क्रम में वन क्षेत्राधिकारी ने गांव का दौरा किया। वहां कौस्तुभानंद बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, पंकज बिष्ट, गिरीश बिष्ट, भुवन बिष्ट आदि मौजूद रहे।