जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना, नमामि गंगे एवं रसायन विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने बताया कि ओजोन दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को ओजोन परत के महत्व के प्रति जागरूक करना है और उसके संरक्षण के उपायों को समझना है।
इस अवसर पर ओजोन परत संरक्षण के लिए व्यक्तिगत भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. छाया सिंह, डॉ. सुधीर सिंह रावत एवं परिणाम संकलन डॉ. विवेक रावत द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा महक रानी, दिव्या एवं बीएससी पंचम सेमेस्टर के छात्र अजय रावत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर पर्यावरणविद एवं उत्तराखण्ड में मैती आंदोलन के प्रणेता कल्याण सिंह रावत, प्राध्यापक डॉ. विवेक रावत, डॉ. दुदुन मेहता, डॉ. नीरज असवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बीएससी की छात्रा रिचा रावत ने किया।