अक्टूबर तक रानीहाट पुल व सितंबर तक स्टेडियम का निर्माण कार्य करें पूरा: धन सिंह
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने निर्माणाधीन रानीहाट पुल व श्रीकोट में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया। उक्त पुल व स्टेडियम का निर्माण रेलवे विकास निगम की ओर से किया जा रहा है। डॉ. रावत ने स्टेडियम निर्माण कार्य सितंबर व पुल निर्माण कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पुल के समीप डंप शहर के कूड़े के निस्तारण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा।
बृहस्पतिवार को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शहर क्षेत्र में रेलवे विकास निगम की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। अल्केश्वर घाट के समीप निर्मित हो रहे रानीहाट मोटर पुल के निरीक्षण के दौरान डॉ. धन सिंह रावत ने तीन माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। पुल के समीप बने रैनबसेरा के आस-पास ग्रीनजोन बनाए जाने को भी कहा। डॉ. धन सिंह रावत ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकोट स्टेडियम का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम की सुरक्षा दीवार पर तार लगाने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेडियम तक पहुंचने के लिए सुव्यवस्थित मार्ग निर्माण के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिए। स्टेडियम ट्रेक निर्माण में भूमि की कमी पर डॉ. रावत ने डीएम को अतिरिक्त जमीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान मातबर सिंह रावत, अतर सिंह असवाल, एसडीएम श्रीनगर रविन्द्र विष्ट, तहसीलदार सुनील राज, आफताब आलम, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यजीत खंडूड़ी, गिरीश पैन्यूली, सुधीर जोशी, विनीत पोस्ती, गणेश भट्ट आदि उपस्थित थे।