कर्फ्यू बढ़ने की घोषण से लगी रानीखेत बाजार में भीड़
अल्मोड़ा। रानीखेत में कोरोना कर्फ्यू के एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ने की घोषणा के बाद मंगलवार को बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी रही। आशंकित लोगों ने सब्जी, फल आदि जरूरी सामान की खूब खरीदारी की। कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानों में लोगों का जमघट देखा गया। कोरोना कर्फ्यू के एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ने की जानकारी के बाद मंगलवार की सुबह काफी संख्या में लोग बाजारों में पहुंच गए। सुबह सात से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील के दौरान लोगों ने सब्जी, फल सहित जरूरी सामान की जमकर खरीदारी की। आशंकित कई लोग स्टॉक करने के उद्देश्य से भी खरीदारी करते नजर आए। वहीं, राशन की दुकानें खोले जाने को लेकर स्पष्ट जानकारी के अभाव में दुकानदारों के साथ ही आम लोग भी असमंजस में रहे, कई लोग राशन खरीदने भी बाजार में निकले थे। वहीं, बाजार में खरीदारी के दौरान कई जगहों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी परवाह नहीं की।