रानीपुर विधायक ने लाभार्थियों को वितरित किए आर्थिक सहायता चेक
हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मगलवार को शिवालिक नगर स्थित कैंप कार्यालय पर राज्य सरकार द्वारा राज्य में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत रानीपुर विधानसभा कें लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों को आर्थिक मदद का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता के साथ साथ गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भी इलाज हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। आदेश चौहान ने कहा कि सरकार निर्धन परिवारों के उत्थान के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों, असहायों की सहायता करना उनका कर्तव्य है। जरूरतमंदों की सेवा करना करना राजनीति नहीं बल्कि मानवीय फर्ज है। जिसे पूरा करने का वे भरसक प्रत्यन कर रहे हैं। पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से सदैव गरीब परिवार के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाता है। इस कड़ी में रानीपुर विधायक आदेश चौहान गरीब असहाय निर्धन परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने में निर्णायक कदम उठा रहे हैं। गरीब कन्याओं के विवाह हेतु प्रदान किए गए आर्थिक चेक अवश्य ही परिवारों के लिए सहायता सिद्ध होंगे। कोरोना महामारी से आम जनजीवन त्रस्त हो गया है। ऐसे में सरकारी मदद लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। क्षेत्रवासियों ने इस कार्य के लिए रानीपुर विधायक आदेश चौहान और उत्तराखंड सरकार के सीएम तीरथ सिंह रावत का भी आभार जताया।