दुष्कर्म आरोपी एक माह बाद गिरफ्तार
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया। एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पिछले छह माह से वह अपनी बहन के घर रह रही थी। एक युवक युवती को डरा धमकाकर पिछले तीन माह से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता आ रहा है। आरोपी युवक ने पांच जून को युवती के घर मे घुसकर दुष्कर्म किया। युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी। रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया आरोपी सन्नी को गिरफ्तार किया गया है।