शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, केस दर्ज
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने दुष्कर्म किया। युवती ने आरोपी की मां को बात बताई तो उसने अपने बेटे के साथ मिलकर गाली-गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मां तथा दोनों बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने कोर्ट में शिकायत कर बताया कि उसकी दोस्ती कड़च्छ ज्वालापुर निवासी यशस्वी से हुई थी। उसने उससे शादी का झांसा दिया। फिर कई बार शारीरिक संबंध बनाकर उसकी वीडियो बना ली। आरोप लगाया कि जब भी शादी के लिए कहती थी तो वह वीडिया वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोप है कि 24 मई को यशस्वी के घर गई और शादी के लिए तो कहा तो उसकी माता, बड़े भाई अतुल ने गाली गलौज कर मारपीट कर घर से भगा दिया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।