शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
विकासनगर। कोतवाली विकासनगर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रहमान पुत्र जरीफ, निवासी खुशहालपुर से उसकी काफी पुरानी दोस्ती थी। आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया था। विगत पांच साल से वह उसके साथ शादी के नाम पर दुष्कर्म कर रहा है। लेकिन जब शादी का दबाव बनाया तो अब वह मुकर रहा है। किसी को कुछ बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।