राप्रावि सिम्मलचौड़ में लगेगी कोविड वैक्सीन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कोविड केयर सेंटर कौड़िया में बनाये गये टीकाकरण केंद्र को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिम्मलचौड़ में शिफ्ट कर दिया है। शनिवार से राप्रावि सिम्मलचौड़ में कोविड वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा।
दुगड्डा ब्लॉक में राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार सहित स्वास्थ्य केंद्र पौखाल, लालपानी, कलालघाटी, इंटर कॉलेज मोटाढांक, कोविड केयर सेंटर कौड़िया सहित सात केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रतिदिन प्रत्येक केंद्र पर 150 से 200 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वर्तमान में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गत गुरूवार को तो नगर निगम क्षेत्र में 112 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने योजना बनानी शुरू कर दी है। कोरोना मरीजों को आइसोलेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड केयर सेंटर कौड़िया में बनाये गये टीकाकरण केंद्र को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिम्मलचौड़ में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।
दुगड्डा ब्लॉक के कोविड नोडल प्रभारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड केयर सेंटर कौड़िया में बनाये गये टीकाकरण केंद्र को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिम्मलचौड़ में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। शनिवार से राप्रावि सिम्मलचौड़ में वैक्सीन लगना शुरू हो जायेगा।